Vidisha के Vijay Temple की तरह हूबहू दिखता है नया संसद भवन ...
Vidisha के Vijay Temple की तरह हूबहू दिखता है नया संसद भवन ...
Vidisha के Vijay Temple की तरह हूबहू दिखता है नया संसद भवन, देखिए विजय मंदिर (Vijay Mandir) अपनी विशालता और प्रसिद्धि की वजह से हमेशा से मुस्लिम बादशाहों की आंखों में गढ़ता रहा. आक्रमणकारियों ने विजय मंदिर को कई बार लूटा और तोड़ा.
विदिशा: भारत के नए संसद भवन (Parliament of India) और मध्य प्रदेश के विदिशा में स्थित विजय मंदिर (Vijay Temple) की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. कई यूजर्स ने इस फोटो के साथ लिखा कि भारत का नया संसद भवन अमेरिका के पेंटागन की तरह है. वहीं दूसरे यूजर्स इसको विदिशा के विजय मंदिर की नकल भी बता रहे हैं.
एक ही जैसे दिखते हैं विजय मंदिर और नया संसद भवन
![एक ही जैसे दिखते हैं विजय मंदिर और नया संसद भवन Vijay Temple Photos is similar to New Parliament of India building Design](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2020/12/16/714866-viral-vidisha-vijay-temple-photos-claiming-new-parliament-of-india-building-design.jpg)
गौरतलब है कि भारत के नए संसद भवन का मॉडल देखने में हूबहू विदिशा के विजय मंदिर की तरह लगता है. भारत का नया संसद भवन और विजय मंदिर दोनों की आकृति त्रिभुजाकार है. ऊपर से देखने पर विजय मंदिर और भारत का नया संसद भवन एक जैसे ही लगते हैं.
चालुक्य राजा के प्रधानमंत्री ने बनवाया था विजय मंदिर
![चालुक्य राजा के प्रधानमंत्री ने बनवाया था विजय मंदिर Chalukya Kings Prime Minister Vachaspati built Vijay Mandir in Vidisha](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2020/12/16/714893-chalukya-king-krishnas-prime-minister-vachaspati-built-vijay-mandir-in-vidisha.jpg)
चालुक्य वंशी राजा कृष्ण के प्रधानमंत्री वाचस्पति ने विदिशा में विजय मंदिर का निर्माण करवाया था. बाद में मुगल बादशाह औरंगजेब ने विजय मंदिर पर हमला करके इसे तोड़ दिया था.
औरंगजेब ने तोप से विजय मंदिर को उड़ा दिया था
![औरंगजेब ने तोप से विजय मंदिर को उड़ा दिया था Mughal emperor Aurangzeb attack on Vidisha Vijay Mandir](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2020/12/16/714894-mughal-emperor-aurangzeb-attack-on-vijay-mandir.jpg)
विजय मंदिर अपनी विशालता और प्रसिद्धि की वजह से हमेशा से मुस्लिम बादशाहों की आंखों में गढ़ता रहा. औरंगजेब ने तोप लगवाकर इस मंदिर को उड़ा दिया था. आक्रमणकारियों ने इस मंदिर को कई बार लूटा और तोड़ा. लेकिन श्रद्धालुओं ने हर बार इसका पुनर्निर्माण किया.
ASI के पास है विजय मंदिर की देखभाल की जिम्मेदारी
![ASI के पास है विजय मंदिर की देखभाल की जिम्मेदारी Vijay Temple is under patronage of ASI](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2020/12/16/714895-vijay-temple-is-under-patronage-of-the-archaeological-survey-of-india.jpg)
विदिशा में स्थिति विजय मंदिर हमारे देश की प्रचीन धरोहर है. विजय मंदिर इस समय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (Archaeological Survey of India) के संरक्षण में है. इस मंदिर के जीर्णोद्धार और साफ-सफाई की जिम्मेदारी एएसआई के पास है।
विजय मंदिर है शिल्पकला का नायाब नमूना
![विजय मंदिर है शिल्पकला का नायाब नमूना ASI found Kirtimukh during mining near Vijay Temple](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2020/12/16/714892-archaeological-survey-of-india-found-kirtimukh-during-mining-near-vijay-temple.jpg)
पुरातत्व विभाग को विजय मंदिर के पास खनन के दौरान कीर्तिमुख भी मिले हैं. मनुष्य या सिंहों की मुंह की आकृति को उकेर कर पत्थर पर जो नक्काशी की जाती है और बेल-बूटे बनाए जाते हैं, उसे कीर्तिमुख कहते हैं।